Nitish Kumar Oath Ceremony: कौन हैं Renu Devi, बीजेपी ने क्यों बनाया Deputy CM | वनइंडिया हिंदी

2020-11-16 47

Bharatiya Janata Party leader Renu Devi took oath as the Deputy Chief Ministers of Bihar. A fourth-time MLA from the Bettiah is from the Noniya caste, which is an extremely backward class community. She has been elected four times in 2000, twice in 2005, 2010, and 2020. In 2015, she had lost to Congress rival Madan Mohan.

नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। इसके साथ ही वो बिहार के 7वें मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली! आइये जानते हैं रेणु देवी को जो अब बिहार के सबसे सफल महिलाओं में से एक बन गई हैं. एक नवंबर 1959 को जन्मी रेणु देवी छटी उम्र में ही आरएसएस से जुड़ गईं थी।

#BiharChunav2020 #RenuDevi #OneindiaHindi

Videos similaires